X Close
X
9826003456

वन कर्मचारियों का कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्रारंभ


Gadwal:

वन प्रबंधन ,संरक्षण सहित शासन के नरवा ,गरवा ,घुरवा , बाड़ी की दी जा रही विस्तृत जानकारी 

कसडोलछत्तीसगढ़ शासन वन विभाग राज्य कैम्पा वन अधिकारियों एवं वन कर्मचारियों का 11 दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण (कौशल उन्नयन ) 2020 प्रथम चरण देवपुर में प्रारम्भ ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग द्वारा कैम्पा के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के क्षमता विकास  अंतर्गत वन अधिकारियों/ कर्मचारियों का प्रशिक्षण बलौदा बाजार वन मंडल के देवपुर वन परिक्षेत्र में प्रथम चरण प्रशिक्षक जितेंद्र सिंह ठाकुर, शेखर स्वरूप, पंकज राजपूत , एफ आर कोशरिया की उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ । आज क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत वन प्रबंधन एवम वन संरक्षण ,कार्य योजना सामान्य, वन्य प्राणी अपराध एवम केश स्टडी ,वन संसाधन सर्वेक्षण , जैव विविधता एवम इको टूरिज्म ,लघु वनोपज ,वन धन योजना एवम फॉरेस्ट लॉ के बारे में प्रशिक्षण दिया गया । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम देवपुर वन परिक्षेत्र के प्रशिक्षण हाल में संभागीय स्तर पर 11 से 12 जनवरी वन मंडल के सहायक वन संरक्षक एवं वन क्षेत्रपाल , 13 व 14 जनवरी धमतरी, महासमुंद वन मंडल के उप वनक्षेत्रपाल ,वनपाल,एवम वन रक्षक ,15व 16 जनवरी रायपुर ,महासमुंद वन मंडल के उपवन – क्षेत्रपाल ,वनपाल,एवं वनरक्षक , 17व 18 जनवरी बलौदा बाजार वन मंडल के समस्त उप वनक्षेत्रपाल , वनपाल एवम वन रक्षक तथा  अंतिम 22 एवम 23 जनवरी को समस्त वन मंडल के लिपिक कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा । उप वन मंडल अधिकारी यू एस ठाकुर ने बताया कि शासन के मंशानुरूप 11 दिवशीय कौशल उन्नयन कार्यशाला प्रशिक्षण  दिया जाना है जिसमे वन विभाग में निहित सभी नियमो जैसे भरतीय वन अधिनियम एवं वन संरक्षण  अधि – नियम 1972 ,पी ओ आर ,जांच, जप्ती नामा, पंचनामा , बयान एवं चालान तैयार करना , कार्य – योजना एवं वन प्रबंधन ,कक्ष इतिहास वन संसाधन सर्वेक्षण ,भू- जल संरक्षण एवं नरवा  विकास  योजना शामिल है । प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रशिक्षा – र्थियों के लिए आवास ,भोजन की व्यस्था किया गया है ।

The post वन कर्मचारियों का कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्रारंभ appeared first on .

Prompt Times