X Close
X
9826003456

केंद्र ने अरहर के स्टॉक की निगरानी के लिए एक समिति का किया गठन


Pulses-3816WE
नई दिल्ली 28 मार्च। केंद्र सरकार ने देश में अरहर के स्टॉक की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया है। केंद्र सरकार राज्य सरकारों के सहयोग से आयातकों, मिलों और व्यापारियों के पास मौजूद स्टॉक पर नजर रखेगी। यह फैसला उन खबरों के बाद किया गया जिसमें बताया गया था कि अच्छी मात्रा में आयात के बावजूद व्यापारी बाजार में अरहर के स्टॉक की ब्रिकी नहीं कर रहे है।

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में इस समिति का गठन किया गया है। मंत्रालय ने कहा है कि सरकार आने वाले महीनों में कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि की स्थिति में आवश्यक उपाय करने के लिए घरेलू बाजार में अन्य दालों के स्टॉक की स्थिति पर भी बारीकी से नजर रखे हुए है। (वी.के. झा) (PROMPT TIMES)
Prompt Times