X Close
X
9826003456

आई टी आई में टी. बी. रोग पर परिचर्चा आयोजित किया गया


Gadwal:

कसडोलराष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ( आई टी आई ) असनींद में टी. बी. रोग विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई ।कार्यक्रम में जिला से कौशलेश तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे ।         राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सूचना , शिक्षा एवं संचार गतिविधि के तहत जिले में  जनजागरूकता के उद्देश्य से जन समुदाय को टी. बी . रोग से बचाव की जानकारी दी जा रही है । इसी कडी में आज कसडोल ब्लाक के शा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था – असनींद में शिक्षकों व प्रशिक्षणार्थियों को जिले से आए श्री कौशलेष तिवारी जी द्वारा  प्रोजेक्टर के माध्यम से टी. बी. रोग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में टी. बी. रोगियों की संख्या सबसे ज्यादा हमारे देश भारत में लगभग 27 लाख है । यह संख्या हम सभी भारत वासियों के लिए चिंता जनक है । जिसमें से 40 हजार रोगी छत्तीसगढ़ से है । उक्त आंकडों में कमी लाने या देश में टी. बी. रोग की बढती संख्या में अंकुश लगाने भारत शासन ने  सन् 2025 तक टी. बी. उन्मूलन का लक्ष्य रखा है । इस लक्ष्य तक पहुँचने में जनसमुदाय का सहयोग अति आवश्यक है । इस कार्य में हमारी युवा पीढी को आगे आने की आवश्यकता है , इसी कारण जिले की स्कूल , कालेज , आई. टी. आई जैसे शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों  को प्रेरित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र – कसडोल से एच. आई. वी. सलाहकार श्री धनेश्वर पटेल ने बताया कि एच. आई. वी. एड्स से होने वाली मौतों का सबसे बडा कारण टी. बी. रोग होता है , क्योंकि एचआईवी पीडितों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम हो जाती है , जिस कारण उक्त मरीज में टी. बी. रोग का संक्रमण आसानी से हो जाता है । साथ ही मधुमेह पीडितों को भी टी. बी. रोग होने  की  दर ज्यादा पाई गई   है ।पटेल जी ने बताया कि एचआईवी एड्स की जाँच व सलाह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र – कसडोल में निःशुल्क उपलब्ध है । रामगोपाल साहू जी ने शासन द्वारा टी. बी. रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी । ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्री चेतन सिंह ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रश्न पूछकर व सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया ।अंत में  टी. बी. रोग के प्रति भेदभाव मिटाने व टी. बी. रोग के उन्मूलन में अपना सहयोग प्रदान करने सभी प्रशिक्षणार्थियों व प्रशिक्षकों द्वारा शपथ ग्रहण किया गया । इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री प्रशांत शेखर शुक्ला व  सभी प्रशिक्षकों ने अपना बहुमूल्य समय प्रदान कर सहयोग प्रदान किया ।

अशोक टंडन

The post आई टी आई में टी. बी. रोग पर परिचर्चा आयोजित किया गया appeared first on .

Prompt Times