X Close
X
9826003456

PM ने की तारीफ, लिखा- यह ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना की महान अभिव्यक्ति


Gadwal:

18 मार्च 2023 |  गीत-संगीत भावनाओं को व्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम है। ऐसा ही कुछ एक पंजाबी सिंगर ने भी किया है। स्नेहदीप सिंह नामक पंजाबी गायक ने अपने गाने से अनेकताओं को एकता में पिरोया है। उन्होंने केसरिया गाने को 5 भाषाओं में गाया है।

मलयालम, तेलगु, कन्नड़, तमिल और हिन्दी भाषा में स्नेहदीप सिंह द्वारा गाया गया यह गीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर स्नेहदीप की प्रतिभा की सराहना की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रतिभाशाली स्नेहदीप द्वारा इस अद्भुत गायन को देखा। मधुर आवाज के अलावा यह ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना की एक महान अभिव्यक्ति है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
स्नेहदीप का पांच भाषाओं में गाया गया यह गीत सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर स्नेहदीप की खूब तारीफ हो रही है।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                      

The post PM ने की तारीफ, लिखा- यह ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना की महान अभिव्यक्ति appeared first on .

Prompt Times