18 मार्च 2023 | दक्षिण कोरियन टेक कंपनी कंपन सैमसंग (Samsung) ने भारतीय बाजार में अपना 5जी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। कंपनी ने A-सीरीज में दो 5जी स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A34 और सैमसंग गैलेक्सी A54 5G लॉन्च किए हैं।
दोनों ही स्मार्टफोन डुअल मोड 5जी सपोर्ट करते हैं, यूजर्स इनमें रिलायंस जियो और एयरटेल नेटवर्क पर 5जी सर्विस इस्तेमाल कर सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी A34 ऑसम लाइम, ऑसम ग्रेफाइट, ऑसम वॉइलेट और ऑसम सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ आता है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी A54 ऑसम लाइम, ऑसम ग्रेफाइट और ऑसम वॉइलेट कलर में अवेलेबल है।
सैमसंग गैलेक्सी A54 और A34 : प्राइस और अवेलेबलिटी
कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी A54 5G और A34 5G दोनों ही स्मार्टफोन को दो-दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। A54 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 38,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 40,999 रुपए है। वहीं A34 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 30,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपए है।
भारत में दोनों ही 5जी स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है जो 27 मार्च तक रहेगी। बायर्स 28 मार्च से सैमसंग एक्सक्लूसिव और पार्टनर स्टोर्स, Samsung.com और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से दोनों फोन को खरीद सकेंगे। फोन को खरीदने पर कस्टमर्स को 3000 रुपए का बैंक कैशबैक या 2500 रुपए का अपग्रेड बोनस मिलेगा। दोनों फोन की बुकिंग करने वालों को 999 रुपए में गैलेक्सी बड्स लाइव मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी A54 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी A34 5जी की स्पेसिफिकेशन्स
The post 5G स्मार्टफोन में 32 MP सेल्फी कैमरा और 5000 mAh की बैटरी, 28 मार्च से शुरू होगी सेल appeared first on .