नई दिल्ली 18 मार्च। पाकिस्तान में अनेक कानूनी समस्याओं से जूझ रहे देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आतंकवाद से जुडे आठ मामलों और एक दीवानी मामले में पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने जमानत दे दी है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान कल न्यायालय में पेश हुए थे। इससे पहले, एक और अदालत ने उनकी गिरफ्तारी के गैर-जमानती वारंट पर आज तक के लिए रोक लगा दी थी। ये वारंट भ्रष्टाचार के एक मामले में जारी किए गए थे। लाहौर उच्च न्यायालय की दो सदस्यों की पीठ ने इमरान की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई की। न्यायालय ने इस्लामाबाद में दर्ज पांच मामलों में इमरान खान को 24 मार्च तक और तीन अन्य मामलों में 27 मार्च तक जमानत दे दी है। (वी.के. झा)
The post पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान की अदालत ने नौ मामलों में दी जमानत appeared first on .