X Close
X
9826003456

पहली बार फ्लाइट पर बैठी 62 साल की किसान, यूट्यूब पर बताया अनुभव, लोग बोले- ‘प्रेरणा है महिला!’


Airport-4G66

11 मार्च 2023 |  अक्सर इंसान जब बुजुर्ग हो जाता है तो वो अपने आप को ख्वाहिशों से काटकर अपनी जिंदगी साधारण तरीके से बिताने लगता है. कई लोग सारी जिंदगी इस बात का मलाल करते रह जाते हैं कि वो अपनी हसरतों को पूरा नहीं कर पाए. पर ऐसा सोचना ठीक नहीं है, क्योंकि इंसान किसी भी उम्र में अपने सपनों को पंख लगा सकता है और नए अनुभवों को आजमा सकता है. हाल ही में एक 62 साल की महिला (62 year old woman first flight) ने इस बात को साबित कर दिया.

तेलंगाना की रहने वाली मिलकुरी गंगावा (Milkuri Gangavva) पहले खेतों में काम करने वाली किसान थीं. उनके पास रुपयों की काफी कमी थी. धीरे-धीरे उन्हें यूट्यूब (Telangana youtuber first flight) से तब पहचान मिलने लगी जब उन्होंने ‘माय विलेज शो’ (My Village Show) नाम से यूट्यूब चैनल पर सीरीज बनाना शुरू कर दिया जिसमें वो अपने गांव से जुड़ी अनोखी चीजें और अपने रीति-रिवाजों को दिखाती थीं. हाल ही में मिलकुरी अपनी पहली फ्लाइट पर बैठीं और सभी का दिल जीत लिया.

पहली यात्रा पर निकली महिला
उन्होंने इस अनुभव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वायरल वीडियो में वो इंडिगो की फ्लाइट में प्रवेश करती दिख रही हैं. फिर वो एयरपोर्ट में से होते हुए फ्लाइट के अंदर प्रवेश करती है. फ्लाइट इंडिगो की दिख रही है. वो अपने साथ किसी व्यक्ति के साथ आई हैं और तेलुगू भाषा में उनके साथ कुछ बातें कर रही हैं. महिला ट्रडिशनल भारतीय परिधान में दिख रही हैं. उनकी कान की बाली, नथिया सब देखकर लग रहा है कि वो पूरी तरह ग्रामीण परिवेश की हैं. ये उनकी पहली हवाई यात्रा है, इसलिए वो काफी उत्सुक होकर फ्लाइट में इधर-उधर देख रही हैं.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 66 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि महिला की भाषा नहीं समझ आ रही है पर वो भी कभी अपनी मां को इस तरह पहली हवाई यात्रा पर ले जाना चाहता है. एक ने कहा कि भाषा नहीं समझ आई, पर भावनाएं समझ आ गईं. एक ने कहा कि लोगों की भावनाएं समझने के लिए एक्सप्रेशन ही काफी हैं. एक ने कहा कि मिलकुरी सबके लिए प्रेरणा हैं.

सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

The post पहली बार फ्लाइट पर बैठी 62 साल की किसान, यूट्यूब पर बताया अनुभव, लोग बोले- ‘प्रेरणा है महिला!’ appeared first on .

(PROMPT TIMES)
Prompt Times