X Close
X
9826003456

नई शिक्षा नीति से ड्रॉपआउट्स की समस्‍या ख्त्म होगी : डॉ जितेंद्र सिंह


Education-M9ID0D006102020082115
नई दिल्ली 14 मार्च।विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में महत्वाकांक्षी स्टार्ट-अप्स को सक्षम अवसर मुहैया कराए गए हैं। डॉ सिंह नई दिल्ली में उच्च शिक्षा में सार्वजनिक-निजी-भागीदारी मॉडल के माध्‍यम से शिक्षा में नवाचार पर राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप पहलों के नए रास्ते उद्योग की आवश्यकताओं और उन्हें टिकाऊ बनाने के लिए बाजार की गतिशीलता के आधार पर निर्धारित किए जाने चाहिए। डॉ सिंह ने कहा, नई शिक्षा नीति ड्रॉपआउट्स की समस्‍या को समाप्‍त कर देगी और छात्रों को कौशल और नवाचार के लिए अवसर प्रदान करेगी। (वी.के. झा) (PROMPT TIMES)
Prompt Times