तेज हवाओं व हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना, अब लगातार तापमान में होगी बढ़ोतरी
02 मार्च 2023 | फरवरी में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद मार्च के पहले ही दिन तेज हवाओं व हल्की बूंदाबांदी से मौसम ने करवट ले ली। इस कारण दिल्ली-एनसीआर में दोपहर तक मौसम सुहावना बना रहा। दोपहर बाद तेज धूप निकली। हल्की बूंदाबांदी के कारण मार्च के पहले दिन ही लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। शाम को भी मौसम सुहावना बना रहा।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के कारण कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई, साथ ही तेज हवा चलती रही। इस कारण से अधिकतम तापमान में भी मामूली गिरावट हुई। गिरावट होने के बाद अधिकतम तापमान सामान्य से छ: डिग्री अधिक दर्ज हुआ। बुधवार को अधिकतम तापमान 31.2 और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.1 व न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। बुधवार को पालम में 0.2, जाफरपुर में 0.5, व नोएडा में 1.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि लोदी रोड, रिज व आयानगर के इलाकों में केवल बूंदाबांदी हुई। दरअसल मौसम विभाग ने 28 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की भविष्यवाणी की थी। इसके असर से मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान था। अब लगातार तापमान में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान तापमान 32 डिग्री के आसपास बना रहेगा। पीतमपुरा में 19.2 व फरीदाबाद में 19.8 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाके ऐसे रहें जहां सुबह का न्यूनतम तापमान भी काफी अधिक रहा। पीतमपुरा में 19.2, फरीदाबाद में 19.8, आयानगर व पालम में न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।सोर्स :-“अमर उजाला “